Home उत्तराखंड केदारनाथ में स्थापित होगी आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा, कृष्णशिला पत्थर से हुई...

केदारनाथ में स्थापित होगी आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा, कृष्णशिला पत्थर से हुई है तैयार

भगवान भोलेनाथ के पवित्र धाम केदारनाथ में जल्द ही आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मैसूर के मूर्तिकारों ने कृष्णशिला पत्थर से 12 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कर ली है। 25 जून को यह गोचर पहुंचेगी। चमक बढ़ाने के लिए प्रतिमा को नारियल पानी से पॉलिश किया गया है। वर्ष 2013 में आई दैवीय आपदा में आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि बह गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों के तहत आदिगुरु शंकराचार्य समाधि का डिजाइन तैयार किया गया।

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर: कॉग्रेस नेता इंदिरा ह्रदेश का निधन, पूरे प्रदेश में शोक की लहर

प्रधानमंत्री कार्यालय से योगीराज शिल्पी को प्रतिमा तैयार करने के लिए अनुबंध किया गया था। प्रतिमा के लिए 120 टन का पत्थर खरीद गया। जिसे तराशकर 35 टन की प्रतिमा बनाई गई। सितंबर 2020 से प्रतिमा बनाने का काम शुरू किया था। केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे छह मीटर जमीन की खुदाई कर समाधि तैयार की गई है। समाधि के मध्य में शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इससे पहले शंकराचार्य की प्रतिमा बनाने के लिए देशभर के मूर्तिकारों ने अपने माडल पेश किए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय से योगीराज शिल्पी से प्रतिमा तैयार करने को अनुबंध किया गया।

उत्तराखंड: पहाड़ के दीपक को मिला गोल्ड मैडल, नाती की ऑनलाइन परेड देख भावुक हुए आमा-बूबू

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है। इसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित होने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारियों व कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अब केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को आदि गुरु शंकराचार्य के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है।सेना के हेलीकाप्टर से पहुंचेगी प्रतिमासचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा सेना के हेलीकाप्टर से 25 जून को गौचर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: छत से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था युवक, पुलिस ने शोले फिल्म की स्टाइल से बचाई जान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here