Home उत्तराखंड उत्तराखंड में ‘आप’ का अभियान शुरू, आज पार्टी में शामिल होंगे कर्नल...

उत्तराखंड में ‘आप’ का अभियान शुरू, आज पार्टी में शामिल होंगे कर्नल अजय कोठियाल

18 अप्रैल को उत्तराखंड बदलने वाला है। हमेशा के लिए बदल जाएगा उत्तराखंड। जिसने देश की सीमा को दुश्मनों से बचाया, वही उत्तराखंड को उसकी समस्याओं से बचाएगा। 18 अप्रैल तैयार रहिएगा। उत्तराखंड के तमाम शहरों और कस्बों में पिछले कुछ दिनों से ऐसे पोस्टर और बैनर देखे जा रहे हैं। जिनमें लिखा है कि 18 अप्रैल को कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिससे पूरा उत्तराखंड ही बदल जाएगा। लेकिन 18 अप्रैल को उत्तराखंड में लॉकडाउन के कारण ये अभियान आज यानी सोमवार 19 अप्रैल को शिफ्ट हो गया है।  आज शाम 4 बजे ये मेगा इवेंट होगा। इसमें सीएम केजरीवाल भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाप-बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड AAP के पास नहीं कोई बड़ा चेहरा

तो आखिर 19 अप्रैल को उत्तराखंड में पहली बार एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी क्या करने जा रही है? हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं। दरअसल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही पार्टी लगातार राज्य में एक्टिव है और बीजेपी सरकार को हर मुद्दे पर घेर रही है। लेकिन पार्टी के पास उत्तराखंड से कोई बड़ा नाम या चेहरा नहीं था। इसीलिए चुनाव से पहले पार्टी को एक ऐसा चेहरे की जरूरत है, जो शहर से लेकर गांव तक लोगों से जुड़ा हो। 19 अप्रैल को जिस बड़े बदलाव की बात हो रही है, वो यही पार्टी का नया चेहरा है। इस चेहरे का नाम है रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल। जो उत्तराखंड के चर्चित नामों में से एक है। कोठियाल को उनके यूथ फाउंडेशन को लेकर पूरे उत्तराखंड, खासतौर पर गढ़वाल और कुमाऊं में जाना जाता है।

चार धाम यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो अब ये 3 टेस्ट जरूर करा लें, जानिए नियम

सैन्य परिवार बाहुल्य प्रदेश में अजय कोठियाल की सैन्य पृष्ठभूमि भी पार्टी की मदद कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में उत्तराखंड में सैनिक धाम को पांचवां धाम घोषित किया था। यह अकारण भी नहीं था। प्रदेश में पूर्व सैनिकों और सेना से जुड़े परिवारों की खासी संख्या है। इसी को देखते हुए भाजपा ने देहरादून में सैन्य धाम बनाने का एलान किया था तो कांग्रेस ने जवानों के सम्मान का अभियान छेड़ा था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक उठापटक अब और तेज होने की संभावना है। कांग्रेस और भाजपा दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की शुरुआत कर भी चुकी हैं।

देवभूमि में महापाप: शौच के लिए गई बच्ची को बनाया सामुहिक दुष्कर्म का शिकार..दो गिरफ्तार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here