Home उत्तराखंड उत्तराखंड: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों...

उत्तराखंड: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से है, जहाँ एक परिवार में ऐसे दुखों का पहाड़ टूटा की न सिर्फ परिवार से पिता का साया उठ गया बल्कि घर का एक चिराग भी बुझ गया। सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद से परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिसौना स्थित गांव बरुआ बाग निवासी चंद्र प्रकाश तिवारी 42 वर्ष अपने 14 साल के बेटे आलोक तिवारी के साथ गांव के ही शनि मंदिर में दर्शन करने बाइक से जा रहे थे, कि घर से कुछ दूरी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बाइक आ गई। जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने दोनों को सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बेटे आलोक को मृतक घोषित कर दिया और पिता को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया वहीं परिजनों का तो रो रो कर बुरा हाल है।

सड़क हादसे ने जहां परिवार से पिता का साया छीन लिया तो वही मासूम भाई भी की मौत से परिवार में मौजूद आलोक की मां, भाई विक्रांत तिवारी और बहन गीतांजलि के सर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here