Home उत्तराखंड कोरोना वायरस: चमोली के आर्मी कैंप में एक साथ 50 जवान संक्रमित,...

कोरोना वायरस: चमोली के आर्मी कैंप में एक साथ 50 जवान संक्रमित, इलाके में दहशत का माहौल

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है जिसके बाद से कल यानी 27 अगस्त को प्रदेश में रिकॉर्ड 700 से भी अधिक संक्रमण के मामले सामने आये थे। जिसके कारण राज्य में कोरोना संक्रमण से हालात सरकार के हाथों से बाहर होते जा रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर चमोली जिले से सामने आ रही हैं जहाँ भारतीय सेना के 50 जवान कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके के साथ ही पूरे जिले में भी दहशत का माहौल बन गया है। ग्वाल्दम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ 50 जवान संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमितों के फिलहाल एसएसबी सेण्टर में ही रखा गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जन्मदिन से एक दिन पहले सड़क हादसे में छात्रसंघ के सचिव की मौत, घर में मचा कोहराम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉक्टर नवनीत चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों सेलागुड़ी से सेना के 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वाल्दम में आये  हुए थे। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सभी जवानों की बीते सोमवार को रेंडम सैम्पलिंग की गयी थी। और जब कल देर रात प्रशासन को रिपोर्ट प्राप्त हुई तो पता चला कि 117 जवानों में से 50 जवान कोरोना संक्रमित हैं। जिसके बाद सेना के साथ ही प्रशासन में भी हडकंप मच गया। थराली के उपजिलाधिकारी एस नेगी ने बताया कि एसएसबी के पास अपने तमाम संसाधन मौजूद हैं जहाँ वो संक्रमितों का उपचार कर सकता है। इसके साथ ही एसएसबी  केंप आबादी से थोड़ा अलग भी है जिससे अन्य लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा कम है लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सभी जरुरी कदम उठाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: सड़क पार कर रहे 11 साल के बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here