Home उत्तराखंड शानदार: चंबा के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग का हो गया उद्घाटन,...

शानदार: चंबा के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग का हो गया उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

देवभूमि उत्तराखंड के लिए कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहाँ के प्रमुख शहर चंबा में 440 मीटर लम्बी सुरंग अब बनकर तैयार हो गयी है। इस सुरंग का निर्माण  ऑल वेदर रोड के तहत किया गया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और जबसे परिवहन मंत्रालय नितिन गड़करी के हाथों में है तबसे भारत में सड़क बनने में बहुत तेजी दर्ज की गयी है। इसी कड़ी में अब बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे पर चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार कर दी गयी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पहाड़ के एक ही गाँव में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में मचा है हडकंप

इस टनल का उद्घाटन आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया है। चारधाम ऑल वेदर रोड पर इस टनल के बनने से न केवल गंगोत्री यमुनोत्री का सफर आसान होगा बल्कि चंबा के स्थानीय लोगों को भी जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी। उत्तराखंड में केन्द्रीय मंत्री के सुरंग उदघाटन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और  केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ ही बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) व  सभी अधिकारियों इंजीनियर्स व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़िये: गढ़वाल में शर्मनाक हरकत… पैदा होते ही नवजात को थैले में डालकर छत पर छोड़ दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here