Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बीते दिन 4 अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसे, चार लोगों की...

उत्तराखंड में बीते दिन 4 अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसे, चार लोगों की हुई मौत

लॉकडाउन के दौरान भी उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीता दिन तो उत्तराखंड सड़क हादसों के नाम रहा जहाँ राज्य के अलग-अलग इलाकों में 4 सड़क दुर्घटनायें हुई। पहला मामला पिथोरागढ़ जिले से सामने आ रहा हैं जहाँ एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गयी। शाम को अल्टो कार (UK 03TA 3204) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चौकी गांव निवासी रघुवर दत्त(60) पुत्र चूणामणी जोशी और पंकज जोशी (41) पुत्र भाष्कर दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। यह कार पिथौरागढ़ में कनालीछीना से गोवर्सा की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: राज्य में सामने आये दो नए संक्रमण के मामले, इन जिलों से हैं संबंध

वहीँ दूसरा मामला चमोली जिले से सामने आ रहा है जहाँ घिंघराण रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक हरीश चमोला (34) पुत्र रामेश्वर चमोला, ग्राम-रौली, ग्वाड़ की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को हादसा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक हरीश को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: चमोली के 800 लोगों को ले जाया जायेगा आज घर, देखिये तस्वीरें

वहीँ तीसरा मामला बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से सामने आ रहा है जहाँ ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे से कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ कार चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शाम को रिखाड़ी लोहराखेत निवासी दीपक टाकुली (32) पुत्र लक्ष्मण सिंह टाकुली सूपी स्थित भद्रतुंगा मंदिर से कार (UK 04 T 6256) से लोहारखेत की ओर आ रहे थे। चौथा मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रहा है जहाँ रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मार्ग पर एक डंपर खाई में गिर गया था जिसमें चालक के घायल होने की सूचना मिल रही है। घायल गोपाल सिंह पौड़ी जिले के दुग्गाडा का रहने वाला है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here