Home उत्तराखंड कोरोना का कोहराम: अभी-अभी उत्तराखंड में मिले 4 नए संक्रमित, कुल मामलों...

कोरोना का कोहराम: अभी-अभी उत्तराखंड में मिले 4 नए संक्रमित, कुल मामलों की संख्या हुई 324

कोरोना का कोहराम उत्तराखंड में लगातार बढ़ता चला जा रहा है और प्रदेश में इसकी सुनामी तबसे आयी है जबसे प्रवासियों की घरवापसी हो रही है। प्रवासियों की आमद के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ता चला गया। शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 92 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे और फिर रविवार को भी इसमें तेजी बनी रहे जब बीते दिन भी 73 नए मामले सामने आ गए थे और अब आज सोमवार को सुबह होते ही कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं जिनमें तीन हरिद्वार और एक टिहरी जिले से सम्बन्धित है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड में 19 नये मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव, 317 पहुँची कोरोना मरीजो की संख्या

अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार एक मरीज रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है जो 21 मई को मुंबई से अपने घर वापस आया था और उसका सैंपल 21 को ही जांच को भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा रुड़की में ही लंढौरा के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों ही लोग 21 मई को पंजाब से आए थे और अब एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से रुड़की में में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन अब तीनों ही जगह को सील करने की तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग की तीसरी महिला जिलाधिकारी बनी वंदना चौहान, 24 साल में पा लिया था आईएएस का मुकाम

बात करैं टिहरी टिहरी जिले की तो यहाँ भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हो गयी है। 21 साल का युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती और 21 मई को ही मुंबई से यहाँ पहुंचा था जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था जिसके रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है। अब युवक को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और अब यह आंकड़ा बढ़कर 324 हो गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: मंत्री और विधायक ने लॉन्च की मोदी आरती, कांग्रेस बोली चाटुकारिता की सारी हदें पार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here