Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पेड़ से लटका मिला सेना के जवान का शव, 7 दिन...

उत्तराखंड: पेड़ से लटका मिला सेना के जवान का शव, 7 दिन बाद ड्यूटी पर लौटना था

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा में सेना के एक जवान ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार जवान विपिन राणा 15 दिन की छुट्टी पर घर आया था। जवान का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक जवान के परिवार वालों ने बेटे की आत्महत्या का कारण एक युवती और उसके परिवार वालों को बताया है। जानकारी मिली है कि युवती और उसके परिवाल वाले विपिन पर शादी का दबाव बना रहे थे जिससे विपिन परेशान था। वहीं जवान के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। बताया जा रहा है कि पहेनिया निवासी 27 वर्षीय विपिन सिंह राणा पुत्र नरेश सिंह राणा मेरठ सेना में ट्रेड मैन पद पर तैनात थे जो 9 जनवरी को घर छुट्टी आया था। विपिन को 24 जनवरी को ड्यूटी पर वापस जाना था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड- प्रेमी ने प्रेमिका के दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह

बताया ये भी जा रहा है कि विपिन का कुआंखेड़ा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि युवती व उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे। शादी ना करने पर झूठा मुकदमा और नौकरी खत्म करने की धमकी दे रहे थे। इस पर गांव में एक दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी, जिसमें शादी ना करने पर युवती ने 40 लाख रुपये देने व तीन बीघा भूमि नाम पर करने की बात कही थी। इसको लेकर विपिन काफी परेशान चल रहा था। जानकारी मिली है कि शनिवार सुबह विपिन शौच का बोलकर घर से बाहर गया और काफी देर तक घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने विपिन को खोजा। घर के पीछे विपिन का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक के पिता नरेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित युवती व परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: 20 माह की धनिष्ठा ने बचाई 5 लोगों की जिंदगी, यंगेस्ट कैडेवर डोनर बनी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here