Home उत्तराखंड पहाड़ में बारिश ने मचाया कोहराम..बज्र गिरने से 22 वर्षीय युवक की...

पहाड़ में बारिश ने मचाया कोहराम..बज्र गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

तहसील नैनबाग में रात्रि 2 से 3 बजे के बीच मूसलाधार बारिश के चलते ग्राम चडोगी में आकाश की बिजली जैसे ही गिरी मानो एक परिवार पर ही बिजली गिर गई। 22 वर्षीय सूरज सजवान रात को अपने मक्की के खेत में जानवरों से फसल की रखवाली करने गया था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूरज सजवान गोवा में नौकरी करता था और कोरोना के कारण गांव आया था। चार दिनों में बिच्छू गांव में आकाशीय बिजली गिरने की यह दूसरी घटना है। घटना से गांव एवं पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: यात्रा के बहाने सड़क किनारे युवक कर रहे थे दारू पार्टी, पुलिस ने सिखाया सबक…देखिये वीडियो

दूसरी ओर भारी बारिश के चलते भूधसांव के कारण नैनबाग बाजार के समीप गंभीर का आवासीय मकान में शौचालय व बाथरूम पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है वहीँ बोवी सिंह की सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पशु अस्पताल में भी मलबा गिरा है। दोनों पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। वहीँ मौके पर पहुंचे उपनिरक्षक ने क्षति का आंकलन किया है। अची खबर ये है की हादसे में किसी जानमाल कोई नुक्सान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, 2 युवतियों की मौत..1 लापता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here