Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड : क्वारंटाइन में रह रही 17 साल की छात्रा की मौत,...

उत्तराखण्ड : क्वारंटाइन में रह रही 17 साल की छात्रा की मौत, गाँव में मचा हडकंप

चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम बालातड़ी में क्वारंटाइन में रह रही एक छात्रा कुमारी खष्टी जोशी ( उम्र 17) की मंगलवार की रात अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं की युवती रुद्रपुर में अपने मामा जीवन चंद्र के यहां रह कर पढ़ाई करती थी लाॅकडाउन में सभी स्कूल बंद होने के कारण युवती 13 मइ को अपने गावं बालातड़ी आ गयी थी । जहा युवती को उनके अन्य सात लोगो को जीआईसी बालातड़ी में क्वारंटाइन किया गया था मंगलवार की रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे खष्टी जोशी को दौरा पड़ा और बेहोश हो गई। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया ।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल में शर्मनाक हरकत… पैदा होते ही नवजात को थैले में डालकर छत पर छोड़ दिया।

मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन व स्वास्थ महकमे को मिली हड़कंप मच गया। आनन फानन में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया। क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक प्रदीप जुकरिया ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम शिप्रा जोशी को दे दी है। सीएमओ डा.आरपी खंडूरी ने कहा है कि छात्रा में खून की कमी थी। उसे अचानक चक्कर आया और उसने दम तोड़ दिया स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतका के साथ अन्य सभी के सैंपल लेने की तैयारियों में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: कोरोना रिपोर्ट के इंतजार में तीन दिन सड़ता रहा युवती का शव, उदारी से बदलीं बर्फ की सिल्लियां


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here