Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बुरी खबर: क्रिकेट खेलते-खेलते गश खाकर गिरा 16 साल का...

उत्तराखण्ड से बुरी खबर: क्रिकेट खेलते-खेलते गश खाकर गिरा 16 साल का किशोर, मौके पर ही मौत

उत्तराखंड के बागेश्वर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोतवाली पुलिस क्षेत्र पंद्रहपाली गांव में क्रिकेट खेलते समय 16 वर्षीय एक छात्र अचानक गश खाकर गिर गया। उसके मुंह से झाग और नाक से खून निकलने लगा। इसे देखकर साथ में खेल रहे छात्रों की सूचना पर परिजन उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड की बेटी का भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जायेंगी मलेशिया.. आप भी दें बधाई

ग्रामसभा पंद्रहपाली के ठंडापानी निवासी 16 वर्षीय ललित प्रसाद पुत्र नरेंद्र लाल इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। मंगलवार की शाम चार बजे वह अपने दोस्तों के साथ पास के ही घटबगड़ खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। तभी अचानक उसे चक्कर आए और उसके मुंह से झाग और नाक से खून निकलने लगा। ग्रामीण उसे 108 आपात सेवा की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: इश्क में दीवानी हुई 38 वर्षीय तीन बच्चों की माँ, प्रेमी संग हुई फरार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here