Home उत्तराखंड उत्तराखंड की राजनीति में बवाल मचाने वाले विडियो के बाद इन 15...

उत्तराखंड की राजनीति में बवाल मचाने वाले विडियो के बाद इन 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में एक गाने ने बवाल मचाया हुआ है और जब से इस गाने का विडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर जारी किया गया है उसी दिन से प्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। इस गाने को गया है टिहरी जिले के मूल निवास और वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले गायक पवन सेमवाल ने और इस विडियो का निर्माण किया है दीपक नेगी ने और ये गाना मुख्यतया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधता है जिसमें उन्हें सोया हुआ मुख्यमंत्री कहा जा रहा है और इसके अलावा प्रदेश में विकास की बात खोखली है, घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है और प्रदेश में चारों ओर चाटुकारिता का माहौल बना हुआ है इस तरह की बातें भी कही गयी हैं।

इनदिनों जहाँ एक और प्रदेश सरकार और उसके आला अधिकारी दुनियांभर में घूमकर अक्टूबर माह में होने वाले उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं उसी समय यह विडियो भी जारी किया गया है जो प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी भी फिर सकता है। इसी लिए प्रदेश भाजपा सरकार को इस गाने में सियासत नजर आती है और मुख्यमंत्री पर पर्सनल अटैक को भी वो गलत मान रही है इन्हीं सब बातों के खिलाफ अरविंद पाण्डेय नामक युवक ने देहरादून के नेहरु कॉलोनी थाने में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी रिपोर्ट में जो प्रमुख नाम शामिल हैं वो गायक पवन सेमवाल, निर्माता दीपक नेगी और उत्तराखंड के प्रमुख समाजसेवी रोशन रतूड़ी का भी नाम इसमें शामिल है।

प्रदेश भाजपा का कहना है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने अपनी छवि भ्रष्टाचार से लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में बनायी है और इस गाने के जरिये उनकी ये छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और फिर इसके अलावा गाने में उन्हें सोया हुआ मुख्यमंत्री भी कहा जा रहा है, यही कारण है कि भाजपा चाहती है कि इस मामले में एक्शन लिया जाये। वहीँ दूसरी ओर उत्तराखंड कांग्रेस इस मुद्दे पर मुख्यमंन्त्री पर हमलावर नजर आ रही है और उसका कहना है कि वो लोक गायक पवन सेमवाल के साथ है अगर उनके खिलाफ कोई भी एक्शन लेती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here