Home उत्तराखंड सरकारी स्कूलों में शर्मनाक तस्वीर, रुद्रप्रयाग में एक प्रधानाचार्य ने संभाला है...

सरकारी स्कूलों में शर्मनाक तस्वीर, रुद्रप्रयाग में एक प्रधानाचार्य ने संभाला है 13 स्कूलों का कार्यभार

थोड़ी देर के लिए इस बार पर भरोसा करना बड़ा मुश्किल हो जाता है कि आखिर कैसे एक अकेला प्रधानाचार्य 13 स्कूलों का कार्यभार संभाल सकता है। पर आपको अगर इसकी हकीकत पता करनी है तो चले आईये रुद्रप्रयाग जिले में जहाँ इस तरह से सरकारी स्कूलों में कार्य हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में राजकीय बालिका इंटर कालेज रुद्रप्रयाग की प्रधानाचार्य जिले के अन्य 13 विद्यालयों का जिम्मा भी संभाल रहीं हैं।

जिसके कारण उनका पूरा महीना सिर्फ स्कूलों की फाइलों और विभागीय डाक को निपटाने में ही गुजर जाता है। दूसरी ओर, स्कूलों के कार्मिकों को वेतन समेत अन्य बिलों पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर कराने के लिए जिला मुख्यालय तक की दौड़ भी उन्हें खुद ही लगानी पड़ रही है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की प्रधानाचार्या हैं डॉ. ममता नौटियाल। अब वो अपने स्कूल के अलावा 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, जीआईसी पीड़ा-धनपुर, बाड़ा, पित्रधार, खेड़ाखाल, टैठी, जवाड़ी, ग्वेफड़, खांकरा और राजकीय हाईस्कूल भुनका समेत 13 विद्यालयों का चार्ज संभाल रही हैं।

अब भला इस काम के बोझ के नीचे दबे वो कैसे अपने स्कूल के बच्चों के भविष्य के लिए काम कर सकती हैं? और इस तरह से देखा जाए तो बच्चों की पढ़ाई के साथ साफ-साफ खिलवाड़ होता नजर आ रहा है। आपको बता दें रुद्रप्रयाग में कुल 109 माध्यमिक विद्यालय हैं, इनमें 81 इंटर कॉलेज और 28 हाईस्कूल शामिल हैं। प्रधानाचार्यों की तैनाती का हाल यह है कि सिर्फ 44 में ही प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यों की तैनाती हो पायी है। जीआईसी रतूड़ा के प्रधानाचार्य के पास भी तीन अन्य स्कूलों का चार्ज है। खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को भी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। अगस्त्यमुनि के बीईओ केएल रड़वाल के पास भीरी, भणज, बष्टी, मणिपुर समेत छह स्कूलों, जखोली बीईओ के पास पांच और एबीईओ ऊखीमठ के पास बीईओ के अलावा तीन इंटरमीडिएट कॉलेजों का चार्ज है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here