Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: कोरोना वायरस से 01 दिन में सबसे ज्यादा मौत का बना...

उत्तराखण्ड: कोरोना वायरस से 01 दिन में सबसे ज्यादा मौत का बना रिकॉर्ड, आंकड़ा पहुँचा 112

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक दिन में सबसे अधिक 10 मौत का शुक्रवार को रिकॉर्ड बना। इससे पहले एक दिन में अधिकतम पांच मौत का ही रिकॉर्ड था। राज्य में अभी तक हुई कुल 112 मौत में अकेले 96 प्रतिशत 107 मौत अनलॉक एक, दो और तीन में हुई हैं। जबकि चार लॉकडाउन में सिर्फ पांच ही मौत हुईं। मौतों के इन बढ़ते हुए आंकड़ों ने कोरेाना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु दर को 1.26 प्रतिशत पहुंचा दिया है। संक्रमितों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी भी बढ़ी है।

जबकि राष्ट्रीय दर 2.05 प्रतिशत है। सबसे अधिक 85 प्रतिशत मौत देहरादून, नैनीताल और यूएसनगर में हुई हैं। इनमें भी अकेले देहरादून में ही 56 प्रतिशत मौत हुई हैं। कोरोना संक्रमण के कुल 21 हफ्तों में सबसे अधिक मौत अंतिम 21 वें हफ्ते में ही 29 दर्ज की गई हैं। इससे पहले 20 वें हफ्ते में 20 मौत, 19 वें हफ्ते में 11, 15 वें हफ्ते में 10, 13 वें हफ्ते में 12 मौत के आंकड़े दर्ज किए गए। अभी देहरादून में 63, नैनीताल में 23, यूएसनगर 9, हरिद्वार, पौड़ी में 4, 4, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी में दो दो, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में एक एक मौत दर्ज की गई। चमोली, पिथौरागढ़ में मौत का कोई आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here