Home उत्तराखंड दुःखद ख़बर:- मणिपुर में टेरिटोरियल आर्मी कैंप में भूस्खलन से 8 की...

दुःखद ख़बर:- मणिपुर में टेरिटोरियल आर्मी कैंप में भूस्खलन से 8 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

मणिपुर के नोनी जिले में गुरुवार तड़के 107 प्रादेशिक सेना (TA) के शिविर में भारी भूस्खलन के बाद कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लापता हो गए। सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में सात TA जवान थे और एक इंफाल-जिरीबाम रेलवे परियोजना के निर्माण में लगे रेलवे कर्मचारी थे। TA को निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास तैनात किया गया था।

 

इंफाल में रक्षा जनसंपर्क कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना और असम राइफल्स की टुकड़ी बचाव अभियान में लगी हुई है। बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर मौजूद इंजीनियरिंग उपकरणों को भी बचाव प्रयासों में लगाया गया है।

 

नोनी के उपायुक्त के अनुसार, बड़े पैमाने पर मलबे ने एजाई नदी को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे एक जलाशय बन गया है जो निचले इलाकों में जलमग्न हो सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here