Home उत्तराखंड RTI का खुलासा- विधानसभा के दो दिन के सत्र में 1 करोड़...

RTI का खुलासा- विधानसभा के दो दिन के सत्र में 1 करोड़ खर्च, 10 माह में 5.85 करोड़ खर्चा यहाँ भी..

उत्तराखंड में राजनीति करने वालों ने कोई कसार नहीं छोड़ी है, भले वो हमारी चल रही सरकार हो या विपक्ष. कोई किसी को नीचा दिखने की कोई कसर नहीं छोड़ता है. हालही में उत्तराखंड सरकार द्वारा किये गये सरकारी खर्चे को लेकर RTI मतलब राईट टू इनफार्मेशन फाइल की गयी थी. जिसका नतीजा सबको चौका देने वाला आया.

सूचना के अधिकार के जरिए उत्तराखंड सरकार के खर्चे का खुलासा हुआ था कि त्रिवेंद्र सरकार ने केवल चाय और नाश्ते में 68 लाख रुपये खर्च किए थे तो वहीं अब दूसरी आरटीआई में ये बात सामने आई है कि 10 महीनों में विमान यात्रा में सरकार ने करीब 6 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

वही हालही में आरटीआई के तहत दाखिल एक अर्जी के बाद राज्य की भाजपा सरकार द्वारा दो दिवसिय सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 1 करोड़ रुपए का खर्चा होने की बात सामने आई है. खबर है कि विधानसभा सत्र के दौरान करीब 30 लाख रुपए तो सिर्फ खान-पान और पुलिस व्यवस्था पर ही खर्च किए गए थे. वहीं सबसे ज्यादा खर्चा सरकार के विधायकों के आवासों की साज-सज्जा और देखबाल पर किया गया है. साथ ही सूबे के मंत्रियों के अस्थाई कार्यालय के मद में काफी पैसा खर्च किया गया है. बता दें कि यह सत्र राज्य के गैरसैंण में पिछले साल 7 से 8 दिसंबर में आयोजित किया गया था.

मजानकारी के मुताबिक, दो दिन के विधानसभा सत्र के दौरान संचार व्‍यवस्‍था पर भी करीब दस लाख रूपए से अधिक खर्चा किया गया है. वहीं लोडिंग-अनलोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन पर करीब 74 हजार का खर्च, दूसरी तरफ सत्र के दौरान सभी विधानसभा सदस्यों को सम्‍मान स्‍वरूप प्रतीक चिह्न देने पर 23 हजार का खर्चा दिखाया गया था. इसके अलावा कर्मचारियों पर भी करीब 15 हजार रूपए और उससे अधिक का खर्चा आया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक आरटीआई की अर्जी में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा करीब 68 लाख रूपए का खर्च मेहमानों के लिए चाय-पानी में होने की बात सामने आई थी.