Home अन्य ख़बरें कोरोना बाबा गिरफ्तार, 11 रुपये के ताबीज से कोरोना इलाज का करता...

कोरोना बाबा गिरफ्तार, 11 रुपये के ताबीज से कोरोना इलाज का करता था शर्तिया दावा!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोरोना की बीमारी को कमाई का जरिया बनाने वाले कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ताबीज और झांड़ फूंक के जरिए तांत्रिक कोरोना भगाने का दावा कर रहा था।

आपको बता दें कि झाड़-फूंक से कोरोना के इलाज का भ्रम फैलाने वाले लखनऊ के डालीगंज हाथी पार्क के सामने हरी टंकी के पास रहने वाले मो. अहमद सिद्दीकी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला, ट्रेनी आइएफएस में हुई पुष्टि

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि झाड़-फूंक व ताबीज से इलाज संभव नहीं है। मो. अहमद सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

वजीरगंज इंस्पेक्टर दीपक दुबे ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि मो. अहमद ने 11 रुपये में ताबीज से इलाज का दावा करने वाला बकायदा पोस्टर भी अपने घर पर चस्पा कर दिया था।

जुड़े रहे जन तक से और पाएं देश, दुनिया तथा उत्तराखंड राज्य की सभी ताजा खबरें। हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलें!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here