Home अन्य ख़बरें तनाव में आये बीएसएफ के जवान ने, चौथी मंजिल से कूद कर...

तनाव में आये बीएसएफ के जवान ने, चौथी मंजिल से कूद कर दे दी जान

सुरेंद्र सिंह मझोला थाना क्षेत्र मंगूपुरा गांव निवासी बीएसएफ में तैनात थे। एक माह पहले ही उनका शिलांग से दिल्ली मै स्थानांतरण हुआ था। और दिल्ली के साकेत इलाके में किराये के मकान में पत्नी अनीता, बेटी प्रियांशी और बेटे उर्त्कष के साथ रह रहे थे। दिल्ली मै स्थानांतरण के बाद लॉकडाउन होने की वजह से घर में अभी टीवी समेत कई सामान नहीं आ पाया था, इसलिए वह मोबाइल पर ही सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस से संबंधित समाचार देखते थे। उन्होंने अपने अधिकारियों से आठ दस दिन की छुटटी मांगी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ दो दिन की ही छुट्टी मिल पाई थी।

यह भी पढ़े :-Uttarakhand: कोरोना राहत कैंप में 48 वर्षीय मजदूर की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

उनके भतीजे हिमांशु ने बताया की इन दो दिनों की छुट्टी मै वह लगातार अपने मोबाइल पर कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें ही देखते थे। उनकी पत्नी उन्हे हर समय ऐसी न्यूज देखने से मना भी किया करती थी, लेकिन वह नहीं माने और नतीजा यह हुआ कि वह तनाव में आये बीएसएफ के जवान ने किराये के मकान की चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। वही बुधवार शाम को मंगूपुरा गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े:- उत्तराखण्ड: कोरोना के डर से नवविवाहित पति पत्नी ने जंगल में लगाई फांसी, ग्राम प्रधान को किया Whatsapp


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here