Home देश ‘बिना बॉस संग सोए नहीं बन सकती रिपोर्टर’ वरिष्ठ भाजपा नेता एसवी...

‘बिना बॉस संग सोए नहीं बन सकती रिपोर्टर’ वरिष्ठ भाजपा नेता एसवी शेखर का विवादस्पद बयान!

भाजपा के वरिष्ठ भाजपा वेता एसवी शेखर ने तमिलनाडु में गुरुवार को फेसबुक पर ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसमें महिला पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं हैं। इस पोस्ट का टाइटल था, ‘मदुरई यूनिवर्सिटी, गवर्नर और लड़की के वर्जिन गाल।’ इस पोस्ट का दावा है कि विश्वविद्यालयों से ज्यादा यौन उत्पीड़न मीडिया में होता है। इतना ही नहीं, पोस्ट में महिला पत्रकारों को लेकर और भी कई अपमानजनक बातें हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि कोई भी महिलाअपने बॉस या ऑफिस के बड़े लोगों के साथ सोए बिना रिपोर्टर या न्यूज रीडर नहीं बन सकती।

‘तमिलनाडु में मीडिया के लोग घटिया और नीच’ के साथ आगे लिखा है, ‘हाल ही में की गई शिकायतों से ये घटिया सच्चाई सामने आ गई है। ये वो महिलाएं हैं जो राज्यपाल से सवाल करने आई थीं। तमिलनाडु में मीडिया के लोग घटिया, नीच और अश्लील हैं। केवल कुछ लोग अपवाद हैं और मैं केवल उनका सम्मान करता हूं। नहीं तो तमिलनाडु का पूरा मीडिया अपराधियों और ब्लैकमेलर्स के हाथों में है और गलत रास्ते पर जा रहा है।’ भाजपा नेता ने ये पोस्ट तिरुमलाई नाम के शख्स को क्रेडिट देकर शेयर किया था। बाद में शेखर ने सफाई दी कि उन्हों पोस्ट शेयर करने से पहले पूरा नहीं पढ़ा था।

शेखर ने महिला पत्रकारों को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें महिला पत्रकारों को लेकर अपमानजनक बातें लिखीं । हाल ही में हुई कॉन्ट्रोवर्सी भी थी था जिसमें प्रदेश के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार के गाल सहलाए थे। महिला पत्रकार ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद राज्यपाल को माफी मांगनी पड़ी थी। अब भाजपा नेता ने ये पोस्ट शेयर कर नए विवाद को जन्म दे दिया है।