Home जुर्म टॉयलेट में बंद महिला को पुलिस ने छुड़ाया, डेढ़ साल से पति...

टॉयलेट में बंद महिला को पुलिस ने छुड़ाया, डेढ़ साल से पति ने किया था बंद

अमानवीयता की हदें पार करने वाली यह घटना हरियाणा के पानीपत के गांव रिसपुर की है। जहां पति ने 35 वर्षीय पत्नी को डेढ़ साल से टॉयलेट में बंद कर रखा था। खाना-पीना भी कभी-कभी देता था, वाे भी टाॅयलेट में। एक गुप्त सूचना पर महिला प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता टीम के साथ पहुंची और महिला को मुक्त कराया।

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि महिला के बंधक होने की सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया और सनौली पुलिस के साथ गांव रिसपुर में नरेश के मकान में छापा मारा।

घर की तलाशी लेने के लिये पहले पति ने आनाकानी की लेकिन जब पुलिस पहली मंजिल पर पहुँची तो टॉयलेट से उसकी पत्नी मिली। टीम ने महिला को मुक्त कराया। महिला के पूरे शरीर पर मल-मूत्र पड़ा था और उसकी हालत इतनी खराब थी कि उठकर चल भी नहीं सकती थी। पति ने बताया कि उसकी मानसिक हालत खराब है। वह बार-बार शाैच कर देती है इसलिए उसे बंद रख रहे थे। पति को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं महिला का मेडिकल कराने के बाद उसे समालखा में उसकी मां के पास भेज दिया गया है। बुधवार को मानसिक रोग विशेषज्ञ से जांच कराई जाएगी।

बताया जा रहा है, महिला की एक बेटी और दो बेटे है जो घर पर ही पिता के साथ रहते है। महिला की 17 साल पहले शादी हुई थी। उसकी 15 साल की एक बेटी है। एक बेटा 11 और दूसरा 13 साल का है। हैरानी की बात यह है कि पिता उनके सामने मां को पीटता था। भूखा- प्यासा टॉयलेट में बंद रखा था लेकिन उन्होंने कभी विरोध नहीं किया। न कभी किसी से शिकायत की।

पुलिस ने महिला एंव बाल संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता की शिकायत पर पति के खिलाफ 498 ए और 342 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। महिला का बुधवार को मेडिकल कराया जाएगा। – सुरेंद्र सिंह, सनौली थाना प्रभारी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here