Home देश सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के पत्थर? जानिये इसके...

सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के पत्थर? जानिये इसके पीछे की ख़ास वजह

जब भी हम एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो सड़क पर हमें दूरी दिखाने वाले पत्थर लगे हुए मिलते हैं जो हमें एक जगह से दूसरी जगह की दूरी बताने में बड़े मददगार होते हैं और भले ही हम हमेशा सरकार को गालियाँ देते रहते हों पर इस एक काम के लिए हमेशा उनका धन्यवाद भी करते हैं, यहाँ हम जिस विषय पे बात कर रहे हैं वो ये है कि जो ये सड़क किनारे पत्थर लगे होते हैं वो अलग अलग रंगों के होते हैं तो इनके अलग अलग रंगों के होने के पीछे क्या लॉजिक है ये जानने की हमने कभी कोशिश नहीं करी है तो चलिए आज हम आपको यही सब यहाँ बताने वाले हैं।

दरसल सड़क किनारे अलग अलग रंगों के पत्थर लगे होने के पीछे एक विशेष कारण है इन्हें आम भाषा में वैसे मील का पत्थर भी कहा जाता है पर जगह बदल जाने के बाद इनका रंग भी बदल जाता है, सभी पत्थरों का निचला भाग तो हर जगह सफेद रंग का ही होता है पर ऊपर का भाग कहीं काला कहीं पीला कहीं हरा कहीं नीला कहीं नारंगी हो जाता है। जब भी हमें सड़क खराब मिलती है जैसे कहीं गड्डे हों कही सड़क उखड़ी हुई हो तो हम कभी केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता देते हैं और कभी राज्य सरकार को दरसल हमें पता ही नहीं होता कि अगर ये रोड खराब है तो किसकी वजह से है तो यही परेशानी आज हम आपकी यहाँ दूर कर रहे हैं।

पीले रंग का पत्थर:- आमतौर पर पीले रंग के पत्थर हमें नजर आ ही जाते हैं तो अगर आपको सड़क के किनारे पीले रंग का पत्थर दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आप नेशनल हाईवे पर हैं, क्यूंकि सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही पीले रंग के पत्थर लगे होते हैं। नेशनल हाईवे पर सड़क से जुडी कोई परेशानी हो तो उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

हरे रंग का पत्थर:- यदि हम कहीं सफ़र कर रहे हों और इस दौरान हमें हरे रंग का पत्थर सड़क किनारे लगा हुआ मिल जाता है तो इसका मतलब है कि हम स्टेट हाईवे पर हैं, और अगर सड़क पर कहीं कोई परेशानी है जैसे गड्डे हैं या रोड उखड़ी हुई है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और आप राज्य सरकार को कोश सकते हैं और शिकायत कर सकते हैं।

नीला/काला रंग का पत्थर:- अब यदि हम सड़क पर सफ़र कर रहे हों और रास्ते में हमें नीले काले रंग के पत्थर लगा हुआ मिलता है तो इसका मतलब होता है कि हम किसी बड़े शहर के पास हैं और वो सड़क उस जिले के तहत आती है तो अगर उस सड़क पर कोई परेशानी है तो उसके लिए जिला जिम्मेदार है।

नारंगी रंग का पत्थर:- यदि हम कही जा रहे हों और अब हमें नारंगी रंग का पत्थर लगा हुआ मिलता है तो इसका मतलब है कि ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जा रही है और इसके साथ ही ये रास्ता गाँव की और जा रहा है ये मान लेना चाहिए