Home देश रूस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, पहला डोज खुद...

रूस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, पहला डोज खुद अपनी बेटी को लगवाया- व्लादिमीर पुतिन

दुनियां में इस वक्त सबकी जबां पर बस एक ही सवाल है कि आखिर कोरोना की वैक्सीन कब आने वाली है? इसकी दौड़ में दुनियांभार के देश लगे हुए हैं और सभी देशों के वैज्ञानिक दिन-रात एक करके इसपर काम भी कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है कि दुनियां के दूसरे सबसे शक्तिशाली देश रूस ने ये जंग जीत ली है। रूस का दावा है कि तमाम देशों को पीछे छोड़ते हुए उसने कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने में बाजी मार ली है। आज 11 अगस्त को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद इसकी घोषणा कर दी है और कहा कि, ‘हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है। मैंने अपनी दो बेटियों में एक बेटी को पहली वैक्सीन लगवाई है और वह अच्छा महसूस कर रही है।’

यह भी पढ़िये:  90 साल की बूढी माँ निकली कोरोना पॉजिटिव तो बेटा चादर में लपेट कर जंगल में छोड़ आया

समाचार एजेंसी AFP की जानकारी के मुताबिक, इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने डेवलेप किया है। मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को सफल करार दिया है। इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज़ बनाया जाएगा। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, Gam-Covid-Vac Lyo नाम की इस वैक्सीन को तय योजना के मुताबिक रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेग्युलेटरी बॉडी का अप्रूवल मिल गया है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन को सबसे पहले फ्रंटलाइन मेडिकल वर्कर्स, टीचर्स और जोखिम वाले लोगों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: 12 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक की बचाई जान, वीडियो बनाने वालों के मुँह पर तमाचा

रूस ने महीने भर पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि उनकी वैक्सीन ट्रायल में सबसे आगे है और वे उसे 10 से 12 अगस्त के बीच रजिस्टर्ड करा लेंगे। हालांकि इस वैक्सीन को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन रूस पर भरोसा नहीं कर रहे। रूस पर वैक्सीन का फार्मूला चुराने के आरोप भी लग रहे हैं। और उस पर यह भी आरोप लगा है कि उसने सही तरह से वैक्सीन के परीक्षण भी नहीं किये हैं। लेकिन अब अगर  रूस की ओर से किया गया ऐलान सही साबित होता है और WHO की ओर से इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है, तो दुनियाभर के लिए ये एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here