Home देश बीजेपी और टीडीपी की कट्टी से कांग्रेस ने ली मौज बोली ये...

बीजेपी और टीडीपी की कट्टी से कांग्रेस ने ली मौज बोली ये मैच पहले से फिक्स है

इन दिनों भारतीय राजनीति में सबसे बड़ा मुद्दा कोई बना हुआ है तो वो है केंद्र की बीजेपी सरकार और आंध्र प्रदेश में शासन कर रही उनकी सहयोगी पार्टी टीडीपी के बीच जबरदस्त मनमुटाव और इस मनमुटाव के कारण टीडीपी की और से केंद्र सरकार में जो दो मंत्री थे वो आज इस्तीफा दे रहे हैं और वहीँ दूसरी ओर आंध्र प्रदेश सरकार में भी बीजेपी के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। और अब इस पूरे मामले पर हो रही सियासी बयानबाजी नयी अटकलों को जन्म दे रही है।

आंध्र प्रदेश विधानसभा में बयान देते हुए मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि, ‘हमारे मंत्रियों ने केंद्रीय कैबिनेट से और भाजपा के मंत्रियों ने राज्य कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। मैं मंत्रियों की सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं, और अरुण जेटली ने जो कुछ भी कहा वह अच्छा नहीं था”। क्यूंकि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2014 में जब आंध्र प्रदेश राज्य का विभाजन हुआ था उस समय ऐसी व्यवस्था थी, लेकिन अब यह सुविधा सिर्फ पूर्वोत्तर और तीन पर्वतीय राज्यों तक ही सीमित है और हम फिलहाल आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकते हैं”।

अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ही उसे चिढ़ा रही है और उसने कहा है कि बीजेपी के नेता 2019 के आमचुनावों के लिए अतिउत्साहित हैं, एनडीए के सभी घटक दलों को एक साथ रहना होगा, वरना चुनावों में दिक्कत हो सकती है। अब बीजेपी और टीडीपी में जारी इस तानातानी पे कांग्रेस ने सिक्सर मारते हुए कहा है कि बीजेपी और टीडीपी के बीच यह मैच पहले से ही फिक्स है, अगर ऐसा सच में होता तो टीडीपी अभी तक एनडीए के साथ नहीं होती।