Home उत्तराखंड आज रात होगी रोमांच से भरपूर, सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज,...

आज रात होगी रोमांच से भरपूर, सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज, जानिये क्यूँ बंद रहेंगे चारधाम मंदिर

पूरी दुनियां जिसका बड़ी बेसब्री से इन्तेजार कर रही थी आखिर आज वो दिन आ ही गया है जब 21वीं सदी की सबसे बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज शाम को पूरी दुनियां पर लगने वाला है। सबसे बड़े चंद्रग्रहण से पहले भी एक और रोमांचक घटना सभी लोगों को देखने को मिलेगी और वो ये है कि मंगल ग्रह इन दिनों पृथ्वी के सबसे नजदीक आ रखा है और पिछले 60 हजार सालों में यह दूसरा मौका है जब मंगल हमारे इतने पास आ रखा है इससे पहले साल 2003 में भी ऐसा हुआ था, मंगल ग्रह इस दौरान अपनी चमक से 12 गुना अधिक चमकदार दिखायी देगा। चंद्रग्रहण  तो आधी रात से शुरू होगा लेकिन इससे पहले शाम ढलते ही लाल ग्रह पूरब दिशा में अनूठी चमक बिखेरते हुए उदय हो जाएगा।

दूसरी ख़ास बात आज यह होने वाली है आसमानी आतिशबाजी के रूप में जलती हुई चमकदार उल्काएं आसमान से धरती की ओर गिरने लगेंगी, इस घटना को आज शाम सूर्यास्त के समय अच्छे से देखा जा सकता है। और इस बीच एक और अनोखा संयोग ये भी देखने को मिलेगा कि चंद्रमा और मंगल ग्रह पहली बार एक दूसरे के इतने नजदीक होंगे और इनके बीच की आभासीय दूरी मात्र 7 डिग्री रह जायेगी। भारत में आज चंद्रग्रहण का असर रात 10:53 बजे से दिखायी देने लगेगा, इस दौरान धीरे-धीरे चाँद लाल हो जाएगा और फिर एक समय ऐसा आएगा जब चाँद पूरी तरह से गायब हो जाएगा। इस खगोलीय घटना को देखने के लिए जगह-जगह विशेष तैयारियां भी शुरू की जा रही हैं।

क्या होता है चंद्रग्रहण-

जब चंद्रमा का पृथ्वी की सीध में आ जाता है तो उस समय में सूर्य एक तरफ, चंद्रमा दूसरी तरफ और पृथ्वी बीच में होती है, जब चंद्रमा धरती की छाया से निकलता है तो चंद्र ग्रहण पड़ता है।

चंद्रग्रहण के कारण आज देशभर के बड़े मंदिर दोपहर बाद से आम श्रधालुओं के लिए बंद रहेंगे, बात करें उत्तराखंड की तो हर शाम हरिद्वार में होने वाली गंगा आरती आज दोपहर 1 बजे के आसपास ही कर दी जायेगी। वहीँ अगर प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की बात करें तो आज दोपहर से कल सुबह तक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर भी बंद रहेंगे| मंदिरों को बंद रखने का कारण यह है कि रात 11.53 से सुबह 3.49 तक चलने वाले इस चंद्रग्रहण के समय को सूतक काल माना जाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here