Home देश जनरल बिपिन रावत के बाद इस सैन्य अधिकारी को अगले CDS की...

जनरल बिपिन रावत के बाद इस सैन्य अधिकारी को अगले CDS की जिम्मेदारी सौप सकती है केंद्र सरकार

देश के पहले CDS विपिन रावत के कर्नाटक के कुन्नूर में हैलिकॉप्टर क्रैश में शहीद होने के बाद नए CDS की खोज तेज हो गई है। जिनमें आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का नाम सबसे ऊपर रहा.

आपको बता दें जनरल नरवणे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) के प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं. जहां जनरल नरवणे ने सेना प्रमुख का प्रभार संभाला था, वहीं एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना का प्रमुख पद इसी साल 30 सितंबर और एडमिरल हरि कुमार को नौसेना का प्रमुख 30 नवंबर को बनाया गया था.

जनरल नरवणे सेना प्रमुख के पद से अगले साल अप्रैल में रिटायर होने वाले हैं. सेना के संशोधित नियमों के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद पर कोई सैन्य अधिकारी 65 साल की उम्र तक सेवा दे सकता है.वहीं, तीनों सेना प्रमुख का कार्यकाल 62 साल की उम्र या तीन साल (जो भी पहले हो) तक का होता है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here