Home देश डिजिटल इंडिया: वीडियो कॉलिंग से किया माँ का अंतिम संस्कार, कुरियर से...

डिजिटल इंडिया: वीडियो कॉलिंग से किया माँ का अंतिम संस्कार, कुरियर से मंगाई अस्थियां

बदलते ज़माने और इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आज कल हर काम ऑनलाइन हो रहा है। ट्रेन और बस टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग तो अब आम बात हो गई है। लेकिन हम जो वाक्या सुनाने जा रहे है उससे आप हैरान रह जाएंगे। महाराष्ट्र के पालघर में एक बेटी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार वीडियो कॉल के जरिए कराया और मां की अस्थियों को कुरियर सेवा के जरिए मंगाया। दरअसल, पालघर के मनोर इलाके में 65 वर्षीय निरीबाई पटेल का निधन हो गया था। उनके पति उस वक्त घर पर नहीं थे, तब इसकी सूचना गांव वालों ने किसी तरह उनकी बेटी को दी, जोकि अहमदाबाद में रहती है। निराबाई की इकलौती बेटी शादी के बाद से गुजरात के अहमदाबाद में रहती है। जब मां की मौत की खबर मिली तब उसने तुरंत ही वहां पहुंचने में असमर्थता जताई। लेकिन उसने कहा कि वो लोग उसकी मां का अंतिम संस्कार कर दें और वो वीडियो कॉल के जरिये अंतिम संस्कार में शामिल हो जाएगी।

गांव वालों ने बेटी के बार-बार कहने पर श्मशान घाट पर मां का अंतिम संस्कार कर दिया और वीडियो कॉलिंग के जरिए पूरी अंतिम क्रिया दिखाई। बता दें कि हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार 16 संस्कारों में एक होता है और इसे अन्त्येष्टि भी कहा जाता है। इस दौरान शव को मुखाग्नि देने से पहले मंत्रोच्चार किया जाता है। साधारणतया, हिंदू धर्म में साधू-महात्माओं के अलावा सभी का अंतिम संस्कार किया जाता है। साधू-महात्माओं को ज्यादातर जगहों पर जल-समाधि या भूमि समाधि देने का विधान है। इसी प्रकार माना जाता है कि हिंदू धर्म में मरने वाले का अंतिम संस्कार करने से उसकी आत्मा को शांति मिलती है। कई जगह इसमें भी अब बदलाव देखने को मिलता है। हालांकि अंतिम संस्कार में वीडियो कॉलिंग के जरिए बेटी के शामिल होने पर भी बहस छिड़ गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here