Home अन्य ख़बरें बडी खबर: omicron के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस पर लगा...

बडी खबर: omicron के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस पर लगा नाईट कर्फ्यू, ये पाबंदी हुई लागू

देश के विभिन्न राज्यों में कोविड केसेज में बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट (Omicron) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसके तहत कल से रात के 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. इस दौरान शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.

उत्तर प्रदेश में किसी भी शादी और समारोह में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखना होगा। आपको याद होगा कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी गुरुवार से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।