Home देश Lockdown 2021: एक साल बाद कोरोना ने फिर डराया, इस राज्य में...

Lockdown 2021: एक साल बाद कोरोना ने फिर डराया, इस राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में एक बार फिर पिछले साल जैसी ही स्थिति पैदा होने लगी है। 102 दिन बाद पहली बार देश भर में 24 घंटों में 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना की तेज हुई रफ्तार ने भी चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में स्थिति अत्यधिक गंभीर होते जा रही है और कई शहरों में सीमित लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने पड़े हैं। गुजरात में बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद के सभी उद्यान और पार्कों को आज से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है। पंजाब में नाइट कर्फ्यू अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। उधर, नोएडा और गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ जिलों में नाइट कर्फयू को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बजाय अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू करने का ऐलान किया है। इन सभी जिलों में प्रतिदिन 100 से अधिक मामलों की रिपोर्ट हो रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here