Home देश जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ‘मौत से ठन गई’! हालत...

जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ‘मौत से ठन गई’! हालत नाजुक, एम्‍स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। एम्स की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है, उनकी हालत अभी नाजुक है और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वाजपेयी को सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। अटलजी के करीबी रिश्‍तेदारों को एम्‍स बुला लिया गया है। भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। देशभर में हलचल तेज हो गई है और लाखों हाथ अटल जी के लिए दुआओं में उठ रहे हैं। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार दोपहर एम्स पहुंचे और अटल की सेहत के बारे में जानकारी ली।
लाल कृष्‍ण आडवाणी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने आज एम्‍स पहुंचकर वाजपेयी का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी एम्‍स पहुंचने वाली हैं।
आज पूरा देश उनके लिए दुआएं कर रहा है. तो चलिए आज उनकी यह कविता पढ़ते हैं.

‘मौत से ठन गई’…

ठन गई!
मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई.
मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं.

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?
तू दबे पांव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आजमा.

मौत से बेखबर, जिंदगी का सफ़र,

शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर.
बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,

दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।

प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला.
हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए.

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भंवरों की बांहों में मेहमान है.

पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ां का, तेवरी तन गई.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here