Home देश माँ कभी स्कूल नहीं गयी, पिता दसवीं फेल और बेटा कैट के...

माँ कभी स्कूल नहीं गयी, पिता दसवीं फेल और बेटा कैट के टॉप स्टूडेंट में, IIM में लेगा शिक्षा

आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी से रूबरू करा रहे हैं जो आपके दिल को छू लेगी, हम यहाँ बात कर रहे हैं जमशेदपुर के रहने वाले सनी रजक की। सनी रजक उन माँ बाप का बेटा है जिसकी माँ तो कभी स्कूल गयी ही नहीं और पिता स्कूल गये भी तो वो दसवीं पास नहीं कर पाए, तो ऐसे घर में शिक्षा का माहौल कैसा होगा आप खुद जानते हैं, तो पिता राजेश रजक ने पहले से तय कर रखा था कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उनका बेटा दसवीं तक ही पढ़ाई करेगा और उसके बाद काम-धंधे में लग जाएगा। पर  सनी रजक को तो ये सब बातें मंजूर थी ही नहीं उनका सपना तो बहुत बढ़ा था तो जब उन्होंने दसवीं के बोर्ड पेपर दिए तो उस दौरान उन्होंने अपने पूरे स्कूल में टॉप करके 93.6% अंक हासिल करे।

अपने स्कूल में टॉप करने के कारण सनी को 11वीं और 12वीं के लिए स्कॉलरशिप मिल गयी और इस तरह से उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करी, और अब जब बारी थी इंजीनियरिंग की तो उन्होंने जेई मेंस में ऑल इंडिया रैंक 10 हजार से भी कम प्राप्त करी इसका फायदा यह हुआ कि सनी को ट्रिपल आईटीडीएम में प्रवेश मिला और सनी ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा में प्रवेश लिया और अब ये उनका आखिरी समेस्टर चल रहा है। सनी इस दौरान पिछले डेढ़ सालों से कैट परीक्षा की तैयारी में भी व्यस्त रहे| इस वर्ष पूरे देश भर में 2 लाख 30 हजार छात्रों ने कैट की परीक्षा दे और इस परीक्षा में भी सनी रजक ने पूरे देश भर में 300 के अन्दर रैंक हासिल की है और सनी को अभी तक आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम अहमदाबाद के लिए चयनित किया जा चुका है।

सनी अपनी इस सफलता का राज अपने माता पिता और अपने टीचर्स को देते हैं और सनी कहते हैं कि जब मैं कोई जॉब शुरू कर दूंगा तो सबसे पहले अपने माता-पिता को जॉब से फ्री कर दूंगा, उन्होंने आजतक हमारे लिए बहुत तकलीफ झेली है, इंजीनियरिंग के बाद एमबीए मार्केटिंग एंड कंसल्टेंसी से करके मैं अपना कुछ अलग काम शुरू करना चाहता हूँ, इसके साथ ही समाज के विकास में भी योगदान देना मेरा मकसद है।