Home देश लॉकडाउन में एक शादी ऐसी भी: सास ससुर ने करवायी 8 साल...

लॉकडाउन में एक शादी ऐसी भी: सास ससुर ने करवायी 8 साल से विधवा बहु की शादी

8 साल पहले सास ससुर जिस लड़की को अपनी पुत्रवधू के रूप में लाये थे अब उसे ही ही बेटी की तरह विदा किया। दोनों सास ससुर ने ठीक उसी पराक्र बहु की शादी करवायी जैसे अपनी बेटी की शादी की थी। सास-ससुर ने अपनी ढलती उम्र को देख अपनी बहू का पुर्नविवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ कर अपने घर से विदा किया। खुशियों भरी इस शादी में लॉकडाउन भी आड़े नहीं आया। घटना मध्य प्रदेश के रतलाम के काटजू नगर निवासी 65 साल की सरला जैन के बेटे मोहित जैन का आष्टा निवासी सोनम के साथ करीब 8 साल पहले विवाह हुआ था लेकिन शादी के 3 साल बाद ही बेटा मोहित की कैंसर से मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें: प्रवासियों की घर वापसी: अपने वाहन से आना चाहते है उत्तराखण्ड, तो इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

तीन सालो तक सोनम ने अपने पति की बहुत सेवा की लेकिन फिर भी मोहित नहीं बच पाए। उसके बाद भी सोनम, सास-ससुर के पास बेटी की तरह रहने लगी और सास-ससुर की लाडली बन गई, तब से लेकर अबतक सास-ससुर ने माता पिता बनकर सोनम को बेटी की तरह रखा, वहीं सोनम ने भी सास-ससुर को माता-पिता की तरह माना और खूब सेवा की। अब सास ससुर ने नागदा निवासी सौरभ जैन से उसकी शादी की। सौरभ पढ़ा लिखा है और अच्छा काम करता हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: दिल्ली में फंसे 129 प्रवासी पहुंचे अपने घर, मुख्यमंत्री को कहा ” धन्यवाद CM सर “

वैसे परिजनों को नागदा जाकर शादी करनी थी, होटल भी बुक करवा रखा था लेकिन लॉकडाउन होने से जब दिक्कतें आती दिखीं तो मोहित के मामा ललित कांठेड़ ने प्रशासन से बात की और अपने ही घर पर ही बहू सोनम की शादी की सारी व्यवस्था करवा दी। एक पल वह था जब 8 साल पहले सास अपनी बहू सोनम को आष्टा से खुशी-खुशी विदा कर लाई थी और एक पल 6 साल बाद ऐसा आया कि उसी सास ने अपनी बहू सोनम को बेटी बना कर विदा किया तो सास-ससुर की आंखों से आंसू छलक पड़े।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: उत्तराखंड में आज सामने आये 4 नये कोरोना संक्रमित, अब हुए कुल 67 मामले


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here