Home देश 300 से अधिक कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाले शख़्स की...

300 से अधिक कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाले शख़्स की कोरोना से मौत

हिसार (हरियाणा), 18 मई (भाषा) कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 के 300 से अधिक मृत मरीजों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने वाले हिसार नगर निगम के एक अधिकारी की संक्रमित होने के महज दो दिन बाद मृत्यु हो गयी। नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि प्रवीण कुमार (43) की सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। वह कोरोना वायरस के मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार के लिए निगम द्वारा बनायी गयी टीम के प्रमुख थे।

उत्तराखंड के इस गाँव में खांसी और बुखार के कारण 15 दिन में 35 मौतें, मचा हडकंप

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उन्होंने पिछले साल से अबतक 300 से अधिक कोविड से मरे लोगों का अंतिम संस्कार किया था। वह दो दिन पहले ही संक्रमित पाये गये थे। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑक्सीजन स्तर गिरता चला गया और उन्होंने दम तोड़ दिया।’’कुमार यहां नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष भी थे। मंगलवार को यहां ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट पर कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया।

उत्तराखंड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ उत्तराखंड की बेटियों का चयन, इंग्लैंड दौरे पर मचायेंगे धमाल


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here