Home उत्तराखंड तेंदुए का निवाला बनी चार साल की मासूम, शव देखकर डीएम की...

तेंदुए का निवाला बनी चार साल की मासूम, शव देखकर डीएम की आंखों में भी आये आँसू।

बताया जा रहा है कि सालमगढ़ की चार साल की मासूम ज्योति को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया। मंगलवार को जब मासूम का अंतिम संस्कार किया गया तो डीएम रंजना राजगुरु मासूम का शव और परिजनों का दर्द देखकर रो पड़ी।

जानकारी के अनुसार बैजनाथ रेंज के सालमगढ़ गांव के चतुर सिंह परिहार की चार साल की बेटी ज्योति को तेंदुआ सोमवार रात आंगन से उठाकर ले गया। उसके बाद देर रात तक मासूम के परिजनों और गाँव वालों द्वारा मासूम की खोजबीन जारी हुई। तब जाकर घटनास्थल से डेढ़ सौ मीटर जाकर मासूम का शव मिला। शव को देखकर सबकी आश्चर्यचकित रह गयी। तेंदुए ने मासूम को नोंच नोंचकर मार डाला।

देर रात सूचना मिलते ही डीएफओ आरके सिंह, जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट, एसडीएम सुंदर सिंह, रेंजर बीएस रमोला, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे।

जिला पंचायत सदस्य ने वन विभाग की तरफ से पीड़ित परिवार को पचास हजार की नकद धनराशि और विधायक दास ने वन विभाग की तरफ से पीड़ित परिवार को ढाई लाख रुपये का चेक दिया।

डीएफओ और विधायक ने कहा कि तेंदुए को जल्द ही आदमखोर घोषित कर दिया जाएगा। जन प्रतिनिधियों, डीएफओ और डीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मासूम का अंतिम संस्कार किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here