Home उत्तराखंड दिल्ली दंगों में उत्तराखंड के दिलबर नेगी को जलाया था जिंदा, कपिल...

दिल्ली दंगों में उत्तराखंड के दिलबर नेगी को जलाया था जिंदा, कपिल मिश्रा ने दी तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद

हाल में दिल्ली दंगे में लगभग 48 लोगों मे जान गंवा दी। इसी हिंसा में दिलबर नेगी नाम के शख्स की निर्मम हत्या हुई थी। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान 24 फरवरी को शिव विहार में दिलबर नेगी हत्या मामले में अपराध शाखा की एसआईटी-2 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 27 वर्षीय आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू ने हिंसा के दौरान मिठाई की दुकान में काम करने वाले 22 वर्षीय दिलबर नेगी को यातनाएं दी थीं। उसके दोनों हाथ काटकर जिंदा जला दिया था। पुलिस के अनुसार, 26 फरवरी को पुलिस ने शिव विहार स्थित चमन पार्क में एक मिठाई की दुकान की दूसरी मंजिल से एक युवक का शव बरामद किया था।

उसके दोनों हाथ कटे थे और शव को जलाया गया था और उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। पौड़ी जिले के रोखड़ा गांव निवासी दिलबर नेगी के पीड़ित परिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तीन लाख की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की जानकारी दी है। साथ ही जल्द गांव आने को भी कहा है। इससे पहले पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख और उत्तराखंड सरकार पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है, जबकि भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी पीड़ित परिवार को एक लाख की सात्वंना राशि सौंप चुकी हैं।

पिछले रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने रोखड़ा गांव पहुंच पीड़ित परिसर को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान कर चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here