Home देश शर्मनाक: कोरोना मरीज के मौत के बाद शव को JCB में रखकर...

शर्मनाक: कोरोना मरीज के मौत के बाद शव को JCB में रखकर ले गए निगमकर्मी

आंध्र प्रदेश में 72 वर्षीय एक कोरोनोवायरस मरीज की मौत के बाद उसका शव घर से श्मशान ले जाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया। यह मामला सामने आने के बाद दो निगम के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के डोर टू डोर हेल्थ सर्वे के दौरान एक पूर्व नगर निगम कर्मचारी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिला। इसके बाद आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के पलासा शहर में अपने घर पर उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: रुद्रप्रयाग और पौड़ी में ससुराल पक्ष पर बेटियों की दहेज़ हत्या का आरोप, जानिये सबकुछ

उस शख्स की मौत के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि निगम कर्मचारी पीपीई किट पहनकर जेसीबी मशीन में शव को रखकर श्मशान घाट ले जा रहे हैं। शव को जेसीबी मशीन के आगे वाले हिस्से में रखा गया था। कोरोना से घर में मृत्यु होने के बाद पड़ोसियों ने चिंता जताई, तो उनकी पोती और एक सरकारी स्वयंसेवी संस्था ने नगरपालिका के अधिकारियों को बुलाया था ताकि अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट ले जाया जा सके। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे ‘एक अमानवीय कृत्य’ बताया है और कहा कि पीड़ित को ले जाने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, प्रधानाचार्य की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here