Home उत्तराखंड उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक पल, 55 हजार लोगों ने किया पीएम मोदी...

उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक पल, 55 हजार लोगों ने किया पीएम मोदी के साथ योगाभ्यास, रात खुलने से पहले ही पहुंचे लोग, देखिये तस्वीरें

 

बीते कई दिनों से उत्तराखंड के लोग इस ऐतहासिक पल का इंतज़ार कर रहे थे की कब पीएम मोदी देहरादून आये और उत्तराखंड वासियों के साथ योग करेंगे। इस बार चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर पीएम मोदी ने देहरादून के वन अनुसन्धान केंद्र को चुना। पीएम मोदी सुबह ६.३० बजे जब कार्यक्रम स्थल वन अनुसन्धान केंद्र (FRI) पहुंचे तो चारो तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब था और पीएम मोदी ने भी उत्तराखंड वासियों को नाराज़ नहीं किया, उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी ने योग करने से पहले लगभग २० मिनट तक भाषण भी दिया, जिसका उत्तराखंड के लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा योग, भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिया गया सबसे बहुमूल्य उपहार है। उन्होंने कहा योग मानसिक तनाव को दूर करने के साथ-साथ संयम और संतुलन का वादा भी करता है। उत्तराखंड हमेशा से ही योग का केंद्र रहा है जो गर्व की बात है।

इस दौरान मंच पर उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद् यशोनाइक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा नेत्री माला राजलक्ष्मी शाह और परमार्थ निकेतन आश्रम के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल मे पहुंचने से पहले राजभवन में चंदन के वृक्ष का पौध रोपड़ भी किया। सीएम रावत ने भी पीएम मोदी को गुलाब का तेल भेंट कर चौथे अंतरराष्ट्रीय दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित करवाने पर आभार जताया।

आपको बता दें चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ योग करने के लिए उत्तराखंड वासियों मे गजब का उत्साह देखने को मिला, इसमें बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाये हर कोई पीएम मोदी के साथ इस ऐतहासिक पल का हिस्सा बनना चाहता था। जिसके लिए लोग सुबह होने से पहले ही कार्यक्रम स्थल वन अनुसंधान केंद्र (एफआरआई) के बाहर जमा होने लगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here