Home देश भारत की पहली कोरोना मरीज को दोबारा हुआ कोरोना संक्रमण, RT-PCR रिपोर्ट...

भारत की पहली कोरोना मरीज को दोबारा हुआ कोरोना संक्रमण, RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव

भारत की पहली कोविड-19 रोगी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। केरल के त्रिशूर की डीएमओ डॉक्टर के जे रीना ने बताया, ‘वह कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं। उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया। उनमें लक्षण दिखाई नहीं दिये.’ रीना ने कहा कि महिला पढ़ाई के लिये नयी दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसके नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

उत्तराखंड: गर्भवती को ले जा रही 108 हादसे का शिकार, एंबुलेंस काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला

देश का पहला कोविड पॉजिटिव मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से अपने गृहनगर त्रिशूर आई थी। मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, डेढ़ साल बाद वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कम लक्षण हैं। वुहान से लौटने के बाद, वह वापस नहीं गई और अपने घर से ऑनलाइन अपनी कक्षाएं ले रही थी। 30 जनवरी 2020 को वुहान विश्वविद्यालय की मेडिकल की तृतीय वर्ष की छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। सेमेस्टर अवकाश के बाद घर लौटने के पश्चात वह देश की पहली कोविड-19 रोगी बन गई थी। त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद दो बार उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही संक्रमण से उसके उबरने की पुष्टि हुई और 20 फरवरी 2020 को उसे छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 24 वर्षीय महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, परिवार और डॉक्टरों में खुशी का माहौल

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here