Home देश थरूर बोले 2019 में अगर फिर मोदी सरकार आयी तो भारत बनेगा...

थरूर बोले 2019 में अगर फिर मोदी सरकार आयी तो भारत बनेगा “हिन्दू पाकिस्तान”, भाजपा का जबरदस्त पलटवार

भारत में अगले साल की शुरुआत में ही लोकसभा चुनाव होने हैं जिसमें कि अब 8-9 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है और यही कारण है कि भारत में चुनावी मौसम गर्म होने की शुरुआत भी हो चुकी है। कांग्रेस की कोशिश है कि वो किसी भी तरह भाजपा को दुबारा सत्ता में आने से रोक सके चाहे उसे अन्य दलों के साथ गठबंधन क्यों न करना पड़े, वही दूसरी और भाजपा की कोशिश है कि वो अपने 5 साल में किये गये कामों के दम पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे अगले साल यानी 2019 में पुनः केंद्र की सत्ता पर काबिज हो सके।

तिरूवनंतपुरम में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे और इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर 2019 में भारतीय जनता पार्टी जीत जाती है तो भारत को हिन्दू पाकिस्तान बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। अगर भाजपा दुबारा सत्ता में आ जाती है तो उन्हें देश का संविधान बदलने से कोई नहीं रोक सकता है क्यूंकि उनके पास अब तक चले आ रहे संविधान को ख़त्म करने और नए संविधान को बनाने के लिए सारे तत्व मौजूद रहेंगे और भाजपा जो ये नया संविधान लिखेगी वो पूरी तरह से हिन्दू राष्ट्र के सिद्धान्तों पर आधारित होगा जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के पूरे अधिकारों को ख़त्म कर देगा जैसा कि अब तक पाकिस्तान में होता आ रहा है। शशि थरूर ने आगे कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और अन्य सभी स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों ने ऐसे राष्ट्र के लिए अपनी लड़ाई नहीं लड़ी थी।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी शशि थरूर के इस बयान के बाद उनपर जौरदार हमला किया है, इस सब पर भाजपा के मशहूर प्रवक्ता भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर ने जो भी कहा कि उसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के निर्माण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है और एक बार फिर हिन्दुओं को नीचा दिखाने के लिए और देश को बदनाम करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं। उन्होंने अपनी बात में आगे ये भी जोड़ा कि बेशर्म कांग्रेस भारत को नीचा दिखाने और हिंदूओं को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। ‘हिंदू-आतंकवाद’ से लेकर ‘हिंदू-पाकिस्तान’ तक कांग्रेस की पाकिस्तान को खुश करने वाली नीतियों का कोई जवाब नहीं है!’।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here