Home देश मेजर गोगोई जिस लड़की को लेकर जा रहे थे होटल में अब...

मेजर गोगोई जिस लड़की को लेकर जा रहे थे होटल में अब उसकी माँ ने किया अहम खुलासा

इन दिनों भारतीय सेना में मेजर लीतुल गोगोई का मामला चारों ओर छाया हुआ है, क्यूंकि वो जम्मू कश्मीर की किसी लड़की को होटल में लेकर जा रहे थे। आपको बता दें कि मेजर गोगोई वही आर्मी ऑफिसर हैं जिन्होंने पिछले साल यानी 2017 में फारूक अहमद डार नाम के एक कश्मीरी युवक को सेना की जीप के बोनट पर बांधकर बडगाम में घुमाया था और उसके बाद से वो सोशल मीडिया पर हीरो बन गये थे लेकिन अब जो ये लड़की वाला मामला उजागर हो रहा है उससे मेजर की छवि को नुकसान होना जायज है। दरसल वाकया ये है कि मेजर गोगोई ने होटल ग्रैंड ममता में 2 लोगों के लिए बुकिंग करायी थी और वो 23 मई और 24 मई को यहाँ रुकने वाले थे तो जब वो अपने लोकल ड्राइवर समीर मल्ला और स्थानीय युवती के साथ होटल में एंट्री करना चाहते थे तो होटल कर्मचारियों ने लड़की के स्थानीय होने के कारण उसे होटल में एंट्री नहीं दी जिसके बाद मेजर गोगोई और होटल स्टाफ में बहस हो गयी और झगडा बढ़ने के बाद पुलिस को वहां आना पड़ा पुलिस ने मेजर गोगोई और उस लड़की को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया और अब पूरे केस का जिम्मा श्रीनगर नॉर्थ ज़ोन के SP सज्जाद शाह को दिया गया है जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीँ अब इस पूरी घटना के बाद युवती की माँ जिनका नाम नसीमा है उसने एक अहम खुलासा यहाँ किया है—

ये बात इस साल के मार्च महीने की है जब रात को मेजर गोगोई हमारे घर में जबरदस्ती घुस आए थे. उस वक्त बहुत ज्यादा डरने के कारण मैं बेहोश उनके साथ एक और आदमी भी था. उन्होंने उसके बाद हमारा हालचाल पूछा उसके बाद में मुझे मालूम चला कि मेजर गोगोई के साथ लोकीपोरा पोश्कर का रहने वाला है व्यक्ति समीर मल्ला है जो यहाँ का लोकल व्यक्ति था और फिर मेजर गोगोई और समीर, दोनों अक्सर देर रात हमारे घर आते रहते थे, समीर मेरी बेटी के साथ बातें करता रहता था मुझे उसपर शक तो हुआ था पर मुझे मालूम नहीं था कि यूं सेना के मेजर के साथ होटल में उससे पूछताछ की जाएगी

अब इस सारे घटनाक्रम पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि अगर मेजर गोगोई दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ ऐसी कार्यवाही की जायेगी जो सभी के लिए एक मिसाल कायम करेगी, इसके बाद सेना ने मेजर गोगोई की खिलाफ कोर्ट आफ इन्क्वायरी का आदेश  जारी कर दिया है और मेजर गोगोई को सेना की 53 आरआर से हटाते हुए चिनार कोर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। इस बात पर अधिकारियों से जब बात की गयी तो उन्होंने कि बेशक मेजर के खिलाफ को अपराधिक मामला न बनता हो लेकिन सेन्य नियमों के तहत उनका बचना मुश्किल है, मेजर ने कश्मीर घाटी में तैनात सेना के घोषित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का तथाकथित तौर पर स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है। और अगर मेजर दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें 7 साल की सजा के साथ साथ अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here