Home उत्तराखंड विडियो: ऐसे ही नहीं गढ़वाल राइफल्स पाती है पूरी दुनियां में सम्मान,...

विडियो: ऐसे ही नहीं गढ़वाल राइफल्स पाती है पूरी दुनियां में सम्मान, केरल में इस तरह बचा रही जिंदगियां

गढ़वाल राइफल्स वो नाम जिसे सुनकर दिल को एक सुकून मिलता है, क्यूंकि वो वीर हैं वो वीर जो चाहे सीमा पर देश की रक्षा करनी हो या फिर देश के भीतर किसी भी परेशानी में लोगों की मदद करना ये वीर हमेशा दूसरे सैनिकों से 4 कदम आगे रहते हैं। इन दिनों केरल पिछले 100 सालों में आयी सबसे भयानक आपदा से दो चार हो रहा है चारों और मौतों का मंजर छाया हुआ है, लोगों में चीख-पुकार मची हुई है और अब तक इस भयानक आपदा में पिछले 13 दिनों में 223 मौतें हो चुकी हैं। लाखों लोग बेघर हो गये हैं और ये सब सुरक्षित स्थानों पर लगे 3,200 राहत शिविरों में रह रहे हैं।

भारतीय सेना, NDRF और अन्य समाजसेवी संगठन यहाँ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं इन्हीं सबमें एक नाम है गढ़वाल राइफल्स का भी, तेरहवीं गढ़वाल राइफल्स पिछले सालभर से केरल के त्रिवेन्द्रम में तैनात है। इसी तैनाती का फायदा उठाते हुए 13वीं बटालियन के जवान केरल के एर्नाकुलम सहित अन्य जिलों में भी बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में जुटे हुए हैं और उनका लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। राहत कार्य के बाद बाढ़ पीडि़तों ने कमान अधिकारी कर्नल यशदीप सिन्हा ऑपरेशन इन्चार्ज आपरेशन कमांडर ले. कर्नल अरविंद कुमार सहित अन्य सभी सैनिकों के इस शानदार जज्बे की तारीफ की है। इन सबकी इस शानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि जो अबतक गढ़वाल राइफल्स केरल में हजारों लोगों को बचा चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here