Home देश जम्मू में 4000 जवान हुए तैनात, लागू हुई धारा 144, आधी रात...

जम्मू में 4000 जवान हुए तैनात, लागू हुई धारा 144, आधी रात को उमर और महबूबा नजरबन्द

कश्मीर घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच जम्मू और श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही सुरक्षा कारणों को देखते हुए जम्मू में 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है। वहीं सोमवार सुबह छह बजे से धारा 144 लागू हो गई है। जम्मू, श्रीनगर, कठुआ, किश्तवाड़, कुपवाड़ा और पुंछ में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को रविवार देर रात नजरबंद किया गया है। कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता एम वाई तारिगामी ने ये दावा किया। पुलिस का कहना है कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। जिसके बीच इन नेताओं को नजरबंद किया गया। नजरबंद होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वहीं, श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शहर में धारा 144 अगले आदेश तक लागू रहेगी। सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आम लोगों का किसी प्रकार का मूवमेंट नहीं होगा। रैली या सार्वजनिक बैठक पर प्रतिबंध रहेगा।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों या कर्मचारियों के लिए जहां कहीं भी जरूरी होगा, उनका परिचय पत्र मूवमेंट पास के रूप में मान्य होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, बल्कि केवल पाबंदियां लागू रहेंगी। इस बीच शहर में केबल नेटवर्क भी बंद कर दिया गया है। अचानक धारा 144 लगाने की घोषणा होते ही आम नागरिकों में अफरातफरी की स्थिति देखी गई।

जम्मू में डीसी सुषमा चौहान ने अगले आदेश धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सोमवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गया है। नगर निगम सीमा में चार या चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। किसी भी कार्यक्रम की अनुमति डीसी से लेनी होगी। सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेजों तथा शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। यह कदम एहतियातन उठाया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह आदेश शांति व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए किया गया है। कठुआ में पहाड़ी इलाकों में भी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here