Home देश बच्ची को पॉलीथिन में डालकर महिला ने नाली में फेंका, कुत्तों की...

बच्ची को पॉलीथिन में डालकर महिला ने नाली में फेंका, कुत्तों की वजह से बची जान

हरियाणा में एक जिला है कैथल. वहां पर एक महिला ने एक नवजात बच्ची को नाली में फेंक दिया. लेकिन वहां मौजूद कुत्तों की वजह बच्ची की जान बच गई. हालांकि, उसकी हालत बेहद गंभीर है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

जब महिला ने उस बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर फेंका, तब उसे लगा कि उसे कोई नहीं देख रहा है. लेकिन वहां पर लगे सीसीटीवी में सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा था.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला गली से बाहर निकलती है. उसके हाथ में एक पैकेट होता है, जिसे वो नाली में फेंक देती है. उसके फेंकते ही, दो-तीन कुत्ते मौके पर आते हैं. खाने का सामान समझकर वो अपने मुंह से उस पैकेट को बाहर निकालते हैं. काफी देर वो उस पैकेट को खोलने की कोशिश भी करते हैं. दो-तीन कुत्ते और आ जाते हैं.

उस जगह से कुछ लोग गुजर भी रहे हैं. पर किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं जा रहा है. कुत्तों ने बाद में भौंकना शुरू किया. उनकी आवाज सुनकर वहां पर लोग एकट्ठा होने लगे. फिर उन्होंने देखा कि उस पैकेट में एक बच्ची है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने उस बच्ची को कैथल सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां की चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश बंसल से बात की. उन्होंने बताया-

सुबह 6 बजे पुलिस वाले बच्ची को लेकर आए थे. असल में ये एक भ्रूण है, इसका वजन 1100 ग्राम है. अभी वो जिंदा है, पर हालत गंभीर है. पुलिस वालों ने बताया कि कोई फेंककर गया था. उन्हें इसी हालत में मिली थी. हम इलाज कर रहे हैं. हालत इतनी नाज़ुक है कि इसे कहीं भेज भी नहीं सकते हैं. अगर भेजा तो बच्ची की जान चली जाएगी. हमने ये बात पुलिस को बता दी है.

ये पूरा मामला था, जिसमें एक महिला खुद एक नवजात बच्ची को नाली में फेंक दिया. और चली गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. महिला की तलाश कर रही है. पर हैरान करने वाली बात ये है कि एक महिला होकर उसने एक भ्रूण को इतनी बेरहमी से फेंक दिया. अगर वो बोझ थी, तो उसे अनाथालय में भी दे सकती थी. इतनी क्रूरता तो कोई जानवर भी अपने बच्चों के साथ नहीं करता है.

देश में सेक्स रेशियो लगातार घट रहा है. हाल ही में सामने आए सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2015 से 2017 के बीच सेक्स रेशियो ऐट बर्थ 896 है. और देश में सबसे खराब स्थिति हरियाणा की है, जहां 1000 लड़कों में सिर्फ 833 लड़कियां पैदा हुईं. ऐसे में हरियाणा से इस तरह की खबर का आने हमें अचंभित नहीं करता लेकिन चिंता में जरूर डाल देता है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here