Home देश भारत में राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर, CM बने फडणवीस, डिप्टी सीएम...

भारत में राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर, CM बने फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला गया है। शनिवार 23 नवम्बर की सुबह बीजेपी ने शरद पवार की एनसीपी (NCP) के साथ हाथ मिलाकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है। उत्तराखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे भगत सिंह कोश्यारी जो वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया।

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजित पवार को धन्यवाद। उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी के अजित पवार ने कहा, ‘परिणाम वाले दिन से लेकर आज तक कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है। महाराष्ट्र कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है जिसमें किसान का मुद्दा भी शामिल है। इसलिए हमने स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here