Home देश जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 12 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 12 जवान शहीद

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। खबरों के मुताबिक, इस हमले में 12 जवान शहीद हुए हैं, वहीं 12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आतंकियों ने पुलवामा के अवंतीपुरा में इस हमले को अंजाम दिया। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतीपोरा में गोरीपोरा इलाके में किया गया है। इस हमले में अब तक 12 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं दर्जनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं। सीआरपीएफ का 2500 जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था तभी ये हमला।

सीआरपीएफ के काफिले को हाईवे पर एक कार में आईईडी लगाकर निशाना बनाया गया। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में जिस बस को निशाना बनाया उसमे 35 जवान सवार थे। जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला तो आतंकी मौके से भाग निकले। आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह के मुताबिक, काफिले में कई बसें शामिल थीं, आतंकियों ने आईईडी लगाकर हमला किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here