Home उत्तराखंड कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले की भीड़ देख भड़के रामू, कहा-...

कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले की भीड़ देख भड़के रामू, कहा- ‘सभी हिंदू उन मुसलमानों से माफी मांगे…’

कोरोना महामारी के बीच सोमवार 12 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ मेला का दूसरा शाही स्नान हुआ है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वहीं कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालुओं के आने पर बहुत से लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। कुंभ मेला के शाही स्नान को लेकर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उत्तराखंड: अब विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोग होंगे शामिल, जानिए और भी नियम

उन्होंने लाखों लोगों की जमा भीड़ पर अपना गु्स्सा व्यक्त किया है। इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेला में जमा भीड़ की तुलना पिछले साल दिल्ली की एक मस्जिद में जमा हुए जमातियों से की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। साथ ही में इसके जरिए सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलते भी रहते हैं। राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर हरिद्वार के कुंभ मेले की है तो वहीं दूसरी तस्वीर पिछले साल दिल्ली की मस्जिद में जमा हुए जमातियों की है।

हरिद्वार कुम्भ 2021: आज शाही स्नान पर कोविड नियम तार-तार, हरकी पैड़ी पर उमड़ी भारी भीड़

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मार्च 2020 का दिल्ली जमात सुपर स्प्रेडर आज के बाहुबलियन कुंभ मेले की तुलना में एक छोटी फिल्म की तरह है .. क्या हम सभी हिंदू उन मुसलमानों से माफी मांगते हैं क्योंकि उन्होंने तब किया जब उन्हें पता नहीं था (कोरोना वायरस के बारे में) और हम इससे बीते एक साल से पूरी तरह से वाकिफ हैं।’ राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने अगले ट्वीट में मेले में जमा भीड़ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘आप जो देख रहे हैं, वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना बम है। मुझे आश्चर्य है कि इस वायरल प्रदर्शनी के लिए किसे जिम्मेदार बनाया जाएगा।’

उत्तराखण्ड: घर में मिले पति, पत्नी और दो साल की बच्ची के शव… गांव में हड़कंप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here