Home देश कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाला 12वां देश बना भारत, कुल...

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाला 12वां देश बना भारत, कुल आंकड़ा 75 हजार पार

भारत समेत दुनिया के तमाम देश इस वक्त कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) से जंग लड़ रहे हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में 121 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही भारत कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित होने वाला 12वां देश बन गया है।

यह भी पढ़िये: दुःखद: एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, लिखा ‘मैं वैवाहिक जीवन से खुश नहीं’

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा केस आए हैं। राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को कुल 3543 केस रिपोर्ट हुए हैं। जिसके बाद भारत विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे देशों की लिस्ट में कनाडा को पीछे छोड़ते हुए 12वें नंबर पर आ गया है। हालांकि, ये संख्या पिछले दो दिनों की तुलना में कम है।

यह भी पढ़िये: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पती ने गर्भवती पत्नी की गोली मारकर कर दी हत्या

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1026 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 24 हजार 427 केस हो गए हैं। वहीं मुंबई में कोरोना के 14947 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां पर 28 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 556 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीन बच्चों की कब्र के बगल में ही जली मां की चिता, पिता ने खत्म किया पूरा परिवार

वहीं, गुजरात में 24 घंटे में 24 लोगों की जान गई है। इनमें से 21 तो अकेले अहमदाबाद से हैं। दूसरी ओर, दिल्ली में मंगलवार को 406 नए केस आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7500 हो गई है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना के 201 नए केस मिले हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here