Home देश कोरोना वायरस: डाकिये से गांव के 102 लोग हुए संक्रमित, पेंशन बांटने...

कोरोना वायरस: डाकिये से गांव के 102 लोग हुए संक्रमित, पेंशन बांटने आया था

इस वक्त भारत दुनियां में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। वर्तमान में देश में कोरोना के केस 33 लाख के पार हो गए हैं। बुधवार को भारत में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 75 हजार 995 केस आए। इससे पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। बीते 24 घंटे में 56 हजार 191 मरीज ठीक हुए और 1017 की मौत हो गई। 24 घंटे में एक्टिव केस में 18 हजार 782 की बढ़ोतरी हुई है। यह इस महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 31 जुलाई को 20 हजार 165 एक्टिव केस बढ़े थे।

यह भी पढ़िये: देवभूमि: रोहित को सड़क पर मिली 02 तोले की नथ, पुलिस को लौटाकर पेश की मिसाल

इस बीच एक ऐसा नया मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई सोचने को मजबूर हो गया है। तेलंगाना राज्य के वानापर्थी जिले में एक छोटा-सा गांव है छिन्नाम्बवी। वहां एक पेंशन देने आए डाकिए से करीब 102 लोग संक्रमित हो गए हैं। यह सभी लोग पिछले 10 दिन के अंदर संक्रमित हुए हैं और अब एक छोटे से गाँव में 102 कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना पूरे  गांव के साथ ही राज्य के लिए भी बड़ी मुसीबत बन गयी है। अब उस डाकिए को ‘सुपर स्प्रेडर’ कहा जा रहा है।  करीब 10 दिन पहले जिला मुख्यालय का एक डाकिया गांव आया था। और वो गाँव आकर पेंशन बांटने लगा लेकिन अब इस गाँव के सभी बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन बुजुर्गों के संपर्क में जितने लोग हैं, उनकी जांच हो रही है। जिले में अब मेगा टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, जिससे और लोगों के संक्रमित होने का पता चल सके।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट जवान तरुण सिंह की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here