Home देश शहीद को सम्मान: कर्नल बाबू की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर, 5 करोड़...

शहीद को सम्मान: कर्नल बाबू की पत्नी को डिप्टी कलेक्टर, 5 करोड़ का चेक… 600 गज जमीन

हाल ही में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्ति दी है।तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कर्नल संतोष बाबू के परिजनों से मिले और उन्हें 5 करोड़ रुपए के चेक सौंपे। इनमें पत्नी को 4 करोड़ रुपए का, जबकि माता-पिता को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। मुख्‍यमंत्री ने कर्नल की पत्नी को सूर्यपेट जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति भी दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बुरी खबर: मंदिर जा रही महिला पर तेंदुआ का हमला, मौके पर मौत

साथ ही 600 गज आवासीय जमीन का पट्‍टा भी सौंपा है। कर्नल बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। राव ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। तेलंगाना सरकार ने 19 अन्य शहीदों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। राव ने कहा कि हमें यह संदेश देना चाहिए कि अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार से श्रीनगर तक मचा हडकंप, मृतक दोनों युवक निकले कोरोना पॉजिटिव, जानिये सबकुछ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here