Home देश 24 प्रवासी लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने दिए...

24 प्रवासी लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

कोरोना वायरस से दिनों दिन बढ़ते संक्रमण के बीच जहाँ एक तरफ सड़कों पर गिने चुने वाहन ही दौड़ रहे हैं वहीं इस दौरान भी सबसे बड़ी चिंता यही है कि सड़क हादसों में हर दिन इजाफा हो रहा है।  लॉकडाउन के बीच भी सरकारों के प्रवासी कामगार/श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के तमाम इंतजाम के बीच भी लोग पैदल या फिर खतरा मोल लेकर घरों की ओर रुख कर रहे हैं और इस दौरान तमाम सड़क हादसे हो गए हैं। इसी कड़ी में अब उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में 36 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं। सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्राले में सवार थे यह हादसा दिल्ली-कानपुर हाइवे पर हुआ।

यह भी पढ़िये: खुशखबरी: कल गुजरात में फंसे 1400 उत्तराखंडी प्रवासियों को ट्रेन से लाया जायेगा घर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे की फौरन जांच रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में दुर्भाग्यपूर्ण घटना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने व कमिश्नर और आईजी (कानपुर) को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तुरंत रिपोर्ट देने को कहा गया है। डीसीएम गाजियाबाद से 20 मजदूरों को लेकर सागर मध्य प्रदेश जा रहा था। जबकि चूना लदा ट्रॉला राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए चला था। इसमें करीब 70 मजदूर सवार थे।

यह भी पढ़िये: अभी अभी: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, दिल्ली से आ रही थी गाड़ी, 2 लोगों की मौत

औरैया की मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने  बताया कि  24 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जबकि 22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 15 लोग जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें सैफई पीजीआई में रेफर किया गया है। आपको बता दें पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं जहाँ प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं और सड़क हादसों में उनकी मौत हो रही है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर: इस जिले में मिले दो और कोरोना संक्रमित मरीज, दोनों गुरुग्राम से लौटे थे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here