Home देश सेना की जासूसी: जमीन बेचकर मां ने काबिल बनाया था बेटा, चंद...

सेना की जासूसी: जमीन बेचकर मां ने काबिल बनाया था बेटा, चंद पैसों के लालच में देशभक्ति भूल गया सौरभ

सेना संबंधी खुफिया सूचनाएं देने के आरोप में एटीएस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी निवासी एक पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि खुफिया सूचनाएं देने की एवज में पूर्व सैनिक के खातों में पाकिस्तान हैंडलर के माध्यम से धनराशि भेजी गई है। पूर्व सैनिक मई 2020 में बीमारी के कारण नौकरी छोड़कर घर आ गया था। टीम ने गिरफ्तारी लखनऊ से दिखाई है जबकि परिजन के अनुसार टीम के सदस्य पूछताछ के बहाने उसे मेरठ बुलाकर ले गए जहां गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ लखनऊ में संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, अंगीठी की गैस से दम घुटने से पति की मौत..पत्नी गंभीर

सौरभ शर्मा के पिता की मौत करीब 20 साल पहले हो चुकी थी, इसके बाद उसकी माता मधु शर्मा ने जमीन बेचकर किसी तरह अपने बेटे को सेना में भर्ती कराया। सौरभ तीन भाईयों में बीच का है, उसके दादा दरोगा थे, इन्हीं की प्रेरणा से वह फौजी बना था।वर्ष 2013 में सौरभ भारतीय सेना में भर्ती हुआ। इस दौरान उसकी मां ने बेटे को काबिल बनाने के लिए वह जमीन भी बेच दी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फिर चर्चा में आया डोबरा चांठी पुल, 3 महीने में ही धंसने लगी 3 करोड़ की सड़क


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here